Advertisement

आंदोलन में मारे गए किसानों की लिस्ट सदन में दिखाकर बरसे राहुल, कहा- मोदी सरकार दे मुआवजा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में केंद्र से किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को...
आंदोलन में मारे गए किसानों की लिस्ट सदन में दिखाकर बरसे राहुल, कहा- मोदी सरकार दे मुआवजा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में केंद्र से किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को मुआवजा देने की मांग की। राहुल गांधी ने कहा, सदन में कृषि मंत्री ने कहा कि उनके पास किसान आंदोलन में मारे गए किसानों का कोई डेटा नहीं है। हमने इसके बारे में पता लगाया।

उन्होंने कहा, "किसान आंदोलन में लगभग 700 किसान शहीद हुए, प्रधानमंत्री ने देश और किसानों से माफी मांगी। 30 नवंबर को कृषि मंत्री से सवाल पूछा गया था कि किसान आंदोलन में कितने किसान शहीद हुए। कृषि मंत्री ने कहा कि उनके पास कोई आंकड़ा नहीं है।"

लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि हमने पता लगाया कि पंजाब की सरकार ने लगभग 400 किसानों को 5 लाख रुपए का मुआवज़ा दिया और उनमें से 152 किसानों को रोज़गार दिया। हमने हरियाणा के 70 किसानों की भी सूची बनाई है। मैं चाहता हूं कि इनका हक पूरा होना चाहिए और उनको मुआवज़ा और रोज़गार मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि किसानों को उनका हक दिया जाए, उन्हें मुआवजा भी दिया जाए और नौकरी भी दी जाए।"

वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "सत्याग्रही शहीद किसानों के नाम पर मुआवज़ा ना देना, नौकरी ना देना और अन्नदाताओं के ख़िलाफ़ पुलिस केस वापस ना लेना बहुत बड़ी गलती होंगी।आख़िर पीएम कितनी बार माफ़ी माँगेंगे?"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad