Advertisement

पहलगाम: पवार ने संसद के विशेष सत्र की कांग्रेस की मांग का समर्थन किया

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) प्रमुख शरद पवार ने पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए संसद का...
पहलगाम: पवार ने संसद के विशेष सत्र की कांग्रेस की मांग का समर्थन किया

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) प्रमुख शरद पवार ने पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की कांग्रेस की मांग का बुधवार को समर्थन किया और कहा कि इससे यह संदेश जाएगा कि देश एकजुट है।

ठाणे के एक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पवार ने कश्मीर घाटी में पर्यटकों के खूनी नरसंहार को देश पर हमला बताया।

 

पवार ने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है। सभी दल और संसद एकजुट हैं। (पहलगाम पर) एक विशेष सत्र दुनिया को एकजुटता का संदेश देने के लिए सार्थक होगा।’’

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा करने तथा सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया है।

 

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के लोकप्रिय पर्यटन शहर पहलगाम के पास बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad