कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘झूठों का सरदार' करार देते हुए कहा कि वह खुद को गरीब बताकर सहानुभूति जुटाते हैं। गुजरात के आदिवासी बहुल नर्मदा जिले के देडियापाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने दावा किया कि वह खुद ‘‘सबसे गरीब और अस्पृश्य जाति'' से आते हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘‘मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? अगर हमने 70 साल में कुछ नहीं किया होता तो आपको लोकतंत्र नहीं मिलता। और आप जैसे लोग हमेशा गरीब होने का दावा करते हैं।
खड़गे ने कहा कि मैं भी गरीब हूं। मैं सबसे गरीब लोगों में से आता हूं। मैं अस्पृश्य जाति से आता हूं। कम से कम लोग आपकी चाय पीते हैं। लोग मेरी तो चाय तक नहीं पीते।'' खड़गे ने कहा, ‘‘और आप कहते हैं कि मैं गरीब हूं, किसी ने मुझे अपशब्द कहे। अगर आप इस तरह की चीजों से सहानुभूति पाने की कोशिश कर रहे हैं तो लोग अब समझदार हैं। वे उतने मूर्ख नहीं हैं।'' उन्होंने कहा कि लोग आपका झूठ एक या दो बार सुनेंगे, लेकिन ‘‘प्रधानमंत्री ने कितनी बार झूठ बोला है?''
#WATCH | Guj: Cong chief says,"...A person like you (PM Modi) claims to be poor. I'm (Kharge) one of the untouchables. People drank your tea, nobody would've had my tea...If you say it for sympathy, people are smart. How many times will you lie? He's the leader of lies..."(27.11) pic.twitter.com/mfWFmNRiYc
— ANI (@ANI) November 28, 2022
खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी एक के बाद एक झूठ बोलते रहे हैं और कांग्रेस पर देश को लूटने का आरोप लगाते रहे हैं, जबकि खुद अमीरों के साथ खड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आपने कितनी बार झूठ बोला है? एक के बाद एक झूठ। वह झूठों के सरदार हैं। और वह कहते हैं कि कांग्रेस के लोगों ने देश को लूट लिया। आप भी गरीबों की जमीन लूट रहे हैं और जनजातियों को जमीन नहीं दे रहे। कौन जमीन, जल और जंगल को बर्बाद कर रहा है? आप और वो अमीर लोग जिनके साथ आप खड़े हैं, वे हमें लूट रहे हैं।''