Advertisement

नोटबंदी कर पीएम मोदी ने सांपों के बिलों पर हाथ डाल दिया है : उमा भारती

केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा है कि पीएम नरेंंद्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला लेकर एक तरह से सांपों के बिलों पर हाथ डाल दिया है। उन्‍होंने मेरठ में कहा कि इस फैसले से सांप बौखला गए हैं।
नोटबंदी कर पीएम मोदी ने सांपों के बिलों पर हाथ डाल दिया है : उमा भारती

 

  

मेरठ के गांव मुजक्कीपुर में एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से उमा ने नोटबंदी की बावत पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि नोटबंदी के फैसले से अब यह सभी सांप बौखलाये हुए हैं और अपना-अपना फन उठाये हुए हैं, पूरे देश की जनता को अब प्रधानमंत्री के साथ मिलकर इन भ्रष्टाचारियों के फन को कुचलना है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस फैसले से आम आदमी को नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी को परेशानी हो रही है। आम जनता इस फैसले की अहमियत जानती है और वह इससे खुश है। भ्रष्टाचारियों और काले धन वालों से निकलने वाले इस धन का उपयोग गरीबों के हित में ही सरकार द्वारा किया जाएगा। 

केन्द्रीय मंत्री ने विपक्षी दलों द्वारा लगाये जा रहे आरोपों पर कहा कि विपक्ष का आरोप है कि विदेशों से काला धन केन्द्र सरकार नहीं लायी, जबकि विदेशों में जमा काला धन विभिन्न रास्तों के माध्यम से भारत में आ चुका है। इस काले धन से बेनामी संपत्ति बन गई हैं।

गंगा सफाई के बारे में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वह गंगा और उसकी सहायक नदियों को साफ करने में जुटी हैं। शीघ्र ही गंगा विश्व की दस सबसे साफ नदियों में शामिल हो जाएगी। तीन साल में एक करोड़ हेक्टेयर जमीन को सिचिंत किया जाएगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad