Advertisement

"... अधीर रंजन चौधरी जी ज्यादा हो रहा, हद से ज्यादा क्यों कर रहें", जब कृषि कानून पर सफाई देते हुए पीएम मोदी ने टोका

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की...

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कृषि कानून के पक्ष में कई तर्क रखे। वहीं, विपक्ष ने जोरदार हंगामा करते हुए तीनों कृषि संबंधी कानून को वापस लेने की मांग की। इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी लगातार बोल रहे पीएम मोदी को टोक रहे थे और कृषि कानून वापस लेने की मांग करते हुए हंगामा कर रहे थे। इस पर पीएम मोदी ने अधीर रंजन चौधरी को टोका और कहा, "अधीर रंजन जी ज्यादा हो रहा है। हद से ज्यादा क्यों कर रहे हैं।"

चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा टोकाटोकी भी खुब चली। पीएम मोदी ने कृषि कानून के पक्ष में तर्क देते हुए कहा कि ये कानून ऑप्शनल है। लोग अपनी इच्छा से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी पर कोई दबाव नहीं है। नया कृषि कानून “सर्व जन सुखाय, सर्व जन हिताय” है।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने विपक्ष को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि सदन में एक नई बातें किसान आंदोलन और कृषि कानूनों की आड़ में कही जा रही है। कहना है कि हमने मांगा नहीं था तो कानून बनाया क्यों। पीएम मोदी ने अपनी सफाई में कहा कि क्या दहेज पर कानून बनाने की मांग की गई थी। क्या तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने की मांग की गई थी। प्रगतिशील समाज के लिए ये आवश्यक होता है। उसी तरह से बाल विवाह, शादी की उम्र, बेटियों को संपत्ति में अधिकार, शिक्षा का अधिकार ये सभी उसी का हिस्सा हैं। विकासशील समाज के लिए ये जरूरी है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि यदि कानून में कोई बदलाव करना होगा तो किया जाएगा। उन्होंने आंदोलन करने वाले लोगों पर पिछले दिनों ही निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि देश में एक नई जमात पैदा हो गई है। जो हर बात पर धरने पर बैठ जाती है। इन आंदोलनजीवी से देश को बचना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad