कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपने चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धुंआधार प्रचार के बीच उनकी रैलियों की संख्या बढ़ा दी गई है। गुरुवार को पीएम मोदी की तीन रैलियां प्रस्तावित हैं। पीएम आज कलबुर्गी, बेल्लारी और बेंगलुरू में रैलियों को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि पहले पीएम का 15 रैलियां करने का कार्यक्रम था, जिसे स्थानीय नेताओं की गुजारिश के बाद बढ़ा दिया गया है। पीएम मोदी कर्नाटक चुनाव प्रचार में अब कुल 21 रैलियां करेंगे यानी 6 अतिरिक्त रैलियों के बढ़ाया गया है।
जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा निशाना साधना शुरू कर दिया है।
कलबुर्गी में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, पिछले चुनाव में कांग्रेस ने वादा किया था कि वो मल्लिकार्जुन खड़गे जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे लेकिन उन्होंने दलितों को गुमराह किया। कांग्रेस इसी तरह राजनीति करती है।
During last elections, Congress promised they will make Mallikarjun Kharge Ji the Chief Minister. They misled the Dalit community.This is typically how Congress plays politics: PM Modi in Kalaburagi #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/7TrkqEjsEi
— ANI (@ANI) May 3, 2018
मोदी ने कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एक सीनियर कांग्रेस नेता ने आर्मी चीफ को ‘गुंडा’ कहा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। कांग्रेस के लोग चाहेंगे कि सैनिक बंदूक की बजाय कैमरा लेकर जाएं। '
मोदी ने कहा, 'इस सभा को देखकर लग रहा है कि आप मई की गर्मी तो सहन कर सकते हो लेकिन कांग्रेस की सरकार नहीं सहन कर सकते हैं। कर्नाटक की जनता ने तय कर लिया है कि पांच साल बर्बाद हो गए अब एक पल को भी बर्बाद नहीं होने देना है।'
उन्होंने कहा, ‘जहां भी सरदार पटेल का नाम आता है कांग्रेस के एक परिवार की नींद उड़ जाती है, कांग्रेस का सरदार पटेल का ये तिरस्कार कोई नया नहीं है। कांग्रेस का इतिहास रहा है इस देश के शहीदों को नीचे दिखाना, उनको भुला देना ताकि एक परिवार की गाड़ी चलती रहे।‘
मोदी ने कहा, 'मैं उन कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहता हूं, जिन्होंने दिल्ली में कैंडल मार्च निकाला। वो तब कहां थे जब बीदर में एक दलित लड़की का उत्पीड़न हुआ।'
मोदी ने कहा, 'ये चुनाव कर्नाटक का भविष्य तय करेगा। यह महिला सुरक्षा, किसानों के विकास के बारे में है। ये मत सोचिए कि ये विधायकों को चुनने भर तक सीमित है बल्कि उससे कहीं ज्यादा है।'
गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होगा। जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों एक-दूसरे पर हमलावर हैं। कांग्रेस अपनी सरकार को बचाए रखने की कोशिशों में जुटी है, तो भाजपा एक और राज्य में कमल खिलाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है।