Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को ऑनलाइन माध्यम से पुणे मेट्रो का उद्घाटन करेंगे: केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को पुणे में शिवाजीनगर जिला न्यायालय और स्वरगेट के बीच मेट्रो लाइन...
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को ऑनलाइन माध्यम से पुणे मेट्रो का उद्घाटन करेंगे: केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को पुणे में शिवाजीनगर जिला न्यायालय और स्वरगेट के बीच मेट्रो लाइन का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। पुणे के सांसद और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने यह जानकारी दी।

नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि कॉरिडोर का उद्घाटन करने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी रविवार को स्वर्गेट-काटराज मेट्रो खंड की आधारशिला भी रखेंगे।

मोहोल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 29 सितंबर को पुणे मेट्रो के शिवाजीनगर जिला न्यायालय-स्वरगेट खंड का उद्घाटन और स्वर्गेट-काटराज खंड की आधारशिला रखेंगे।”

पुणे में भारी बारिश की वजह से कल बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महाराष्ट्र दौरा रद्द कर दिया गया था।

प्रधानमंत्री कल 26 सितंबर को पुणे का दौरा करने वाले थे, जहां उन्हें 20,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और कुछ का लोकार्पण करना था।

प्रधानमंत्री के दौरे के लिए पुणे के एसपी कॉलेज मैदान में तैयारियां की गई थीं, लेकिन भारी बारिश के कारण इसमें खलल पड़ गया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad