Advertisement

82 वर्ष के हुए मल्लिकार्जुन खड़गे: प्रधानमंत्री मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई दी, कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जन्मदिन की बधाई दी...
82 वर्ष के हुए मल्लिकार्जुन खड़गे: प्रधानमंत्री मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई दी, कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जन्मदिन की बधाई दी और उनके लंबे एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। खड़गे ने शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को जन्मदिन की शुभकामनाएं.. आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।

खड़गे का जन्म 1942 में आज ही के दिन हुआ था। कर्नाटक के दलित नेता खरगे एक साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और उन्होंने पार्टी में तथा अपने गृह राज्य और केंद्र की सरकारों में कई अहम पद संभाले। वह दो दशक बाद पहले ऐसे कांग्रेस अध्यक्ष बने, जो गांधी परिवार से नहीं हैं।  

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad