पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में खूब सियासत हो रही है। चुनावी समर में बीजेपी और कांग्रेस इस मामले पर हमलावर हैं। इस बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तंज कसा है। उन्होंने अब हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री से पूछा है कि आखिर उनकी सुरक्षा को खतरा था क्या?
शनिवार को एक सवाल का जवाब देते हुए चन्नी ने कहा, 'मैं कहते-कहते भी थक गया हूं कि क्या सिक्योरिटी थ्रेट हुआ था प्रधानमंत्री जी? मैं महामृत्युंजय का पाठ करा देता हूं...क्या बात कर रहे हो आप? कहां थ्रेट था? एक किलोमीटर तक कोई प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के पास नहीं था। जहां प्रधानमंत्री जी जाते हैं, 6000 सिक्योरिटी पर्सनल उनका आता है। आईबी है, एसपीजी है...सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है हमारा, उसके प्रधानमंत्री हैं, क्या खतरा हो सकता है उनको।'
इससे पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट में सरदार पटेल को कोट करते हुए लिखा, ‘जिसे कर्त्तव्य से ज्यादा जान की फिक्र हो, उसे भारत जैसे देश में बड़ी जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए- सरदार वल्लभभाई पटेल.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान ‘सुरक्षा चूक’ को लेकर बीजेपी की आलोचना का सामना कर रहे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इसके पहले गुरुवार को आरोप लगाया था कि नरेंद्र मोदी की ‘जान को खतरे की नौटंकी’ का उद्देश्य राज्य में ‘लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार को गिराने’ का है. चन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के एक सम्मानित नेता हैं, लेकिन उनके कद के नेता को इस तरह की ‘घटिया नौटंकी’ में शामिल होना शोभा नहीं देता।
बता दें कि इस मामले को लेकर भाजपा ही नहीं, कई विपक्षी पार्टियां भी पंजाब सरकार के खिलाफ बयान दे चुकी हैं। सोनिया गांधी ने भी चन्नी सरकार से इस मामले में उचित एक्शन लेने को कहा था।