Advertisement

"पंजाब कांग्रेस में कोई दिक्कत नहीं, सिर्फ कुछ लोगों का है निजी एजेंडा", सिद्धू पर बरसे पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पंजाब कांग्रेस में चल रहे अंदरूनी कलह को लेकर...

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पंजाब कांग्रेस में चल रहे अंदरूनी कलह को लेकर बड़ा बयान दिया है। तिवारी ने बीते कुछ महीनों से बगावती तेवर अपनाने वाले पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर निशाना साधा है। मनीष तिवारी ने सिद्धू को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि प्रदेश इकाई में कोई परेशानी नहीं है। कुछ लोग हैं जो अपने निजी एजेंडे के लिए पार्टी में कलह पैदा किए हुए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई से तिवारी ने कहा है, “राज्‍य में कोई समस्‍या नहीं है, केंद्र सरकार के सौतेले व्‍यवहार के कारण कुछ मसले हैं। यदि कोई इसे ट्विटर या किसी अन्‍य माध्‍यम के जरिये निजी एजेंडे पर लेना चा‍हता है तो पार्टी नेताओं को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।“

नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच बीते कई महीनों से ठनी है। बीजेपी से पाला बदल कांग्रेस में पहुंचे नवजोत सिद्धू लंबे समय से अपनी ही सरकार के खिलाफ हमलावर हैं। सिद्धू बिजली सहित विभिन्‍न मुद्दों पर कैप्‍टन अमरिंदर सरकार को घेर रहे हैं।

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है, “साल 1966 में पंजाब के राज्‍य के रूप में अस्तित्‍व में आने के बाद से 2017 तक राज्‍य के विधानसभा चुनाव में कोई पार्टी 117 में से 77 सीट हासिल नहीं कर पाई है। पार्टी ने तीन विधानसभा उपचुनावों में जीत हासिल की है। पंजाब की 13 लोकससभ सीटों में से 8 में कांग्रेस जीती है।“

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad