Advertisement

राहुल की इलाहाबाद में खाट सभा रद्द, रोड शो करेंगे

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अब इलाहाबाद में खाट सभा नहीं करेंगे। उनका यह आयोजन निरस्‍त कर दिया गया है। नए कार्यक्रम के अनुुसार राहुल गांधी 14 सितंबर को इलाहाबाद पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम आनंद भवन में करेंगे और 15 सितंबर को उनका रोड शो होगा। इसके लिए रूट निधारित कर लिया गया है।
राहुल की इलाहाबाद में खाट सभा रद्द, रोड शो करेंगे

 

शहर के प्रमुख बाजारों एवं घनी आबादी से होते हुए रोड शो कौशाम्बी के लिए रवाना होगा। रोड शो का रूट इस तरह से निर्धारित किया गया है कि हर जाति एवं वर्ग को साधा जा सके। उल्‍लेखनीय है कि राहुल गांधी को पहले 13 सितंबर को इलाहाबाद में खाट पंचायत और 14 को रोड शो करना था लेकिन उनके कार्यक्रम में अचानक बदलाव कर दिया गया।

किसान यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी को पहले भदोही के रास्ते इलाहाबाद में प्रवेश करना था लेकिन अब वह मिर्जापुर की ओर से 14 सितंबर की शाम इलाहाबाद पहुंचेंगे।

झूंसी में उनकी खाट पंचायत प्रस्तावित थी लेकिन रूट में बदलाव के कारण इसे रद्द कर दिया गया। प्रदेश प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय ने बताया कि खाट पंचायत का आयोजन रद्द हो गया लेकिन रोड शो होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad