Advertisement

राहुल ने आदिवासियों के बहाने सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कमजोर व्यक्ति की आवाज को यह सरकार दबाना चाहती है।
राहुल ने आदिवासियों के बहाने सरकार पर साधा निशाना


कांग्रेस मुख्यालय में छत्तीसगढ़ के बस्तर से आए आदिवासियों से मिलने के बाद राहुल ने कहा कि बस्तर में गरीब लोगों पर अत्याचार हो रहा है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है। हर जगह गरीब आदमियों पर अत्याचार हो रहा है। उन्होने कहा कि लोगों को डराकर, मारकर, पीटकर देश का फायदा नहीं होता है। हैदराबाद में आपने रोहित वेमुला को दबाया। यहाँ कन्हैया को, हमारे विद्यार्थियों को दबा रहे हैं।


राहुल ने कहा कि जहां पर भी गरीब व्यक्ति अपना हक मांग रहा है वहां लोगों को दबाने का काम किया जा रहा है। चाहे वो किसान हो, दलित हो, आदिवासी हो या छोटे व्यापारी हों सबकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। राहुल ने कहा कि गरीब आदमी ही हिंदुस्तान की शक्ति है, ये लोग हिंदुस्तान की मदद करते हैं, इस देश को आगे बढ़ाते हैं और इनको कुचलने से, दबाने से किसी को फायदा नहीं मिलेगा। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जो कैबिनेट के मंत्री हैं मेरे ऊपर जरुर कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि मेरे ऊपर मोदी जी ने पर्सनल अटैक किया और रोज उनकी पार्टी के लोग मेरे ऊपर पर्सनल अटैक करते हैं और जितना भी आप पर्सनल अटैक करना चाहते हैं करो, लेकिन जो हिंदुस्तान के गरीब लोग हैं, उनकी आवाज उठाने की कोशिश मैं कर रहा हूं, चाहे वो किसान हो, चाहे वो मजदूर हो, आदिवासी, दलित या जो भी कमजोर लोग हैं, छोटे व्यापारी, उनको आप कुचलिए मत, उनको मारिए मत।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad