कांग्रेस पार्टी की बागडोर संभालने के सप्ताह भर बाद शुक्रवार को राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। बैठक में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई। बैठक के बाद मीडिया से रू-ब-रू हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि भाजपा की बुनियाद झूठ पर खड़ी है।
The whole architecture of BJP is about lies, the whole structure is about lies: Congress President Rahul Gandhi after CWC meet in Delhi pic.twitter.com/4pd73bSTxL
— ANI (@ANI) December 22, 2017
राहुल ने कहा कि जब वह गुजरात गए और लोगों से मिले तो मोदी मॉडल का झूठ खुलता चला गया। उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह के बेटे 50 हजार रुपये को 3 महीने में 80 करोड़ में बदल देते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते। राफेल डील पर सवाल उठाते हुए गांधी ने कहा कि एक उद्योगपति को फायदा पहुंचाने के लिए सौदे को बदला गया। पूरी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने इस पर प्रधानमंत्री से तीन सवाल पूछे लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया।
You talk of 2G... whether you look at the Modi model or the promise of 15 lakhs in every bank account... #DeMonetisation, 'Gabbar Singh Tax'.. everything is a lie: Rahul Gandhi pic.twitter.com/teMuZ0tPvB
— ANI (@ANI) December 22, 2017
राहुल ने 2जी पर आए कोर्ट के फैसले पर कहा कि सबको इसके बारे में पता है। सच्चाई सबके सामने आ चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की पूरी संरचना ही झूठ के बुनियाद पर है। भाजपा का पूरा का पूरा फाउंडेशन ही झूठ का फाउंडेशन है। उन्होंने कहा, 'चाहे आप मोदी मॉडल देखें, खातों में 15 लाख रुपये देने का मॉडल देखें, किसानों को उनके उत्पाद के वाजिब दाम देने का मामला हो, सब कुछ झूठ के बुनियाद पर स्थित है। जीएसटी झूठ, गब्बर सिंह टैक्स झूठ, नोटबंदी झूठ, सब कुछ झूठ की बुनियाद पर।'
Former PM Dr Manmohan Singh, Congress President Rahul Gandhi and Smt. Sonia Gandhi being felicitated at the CWC meeting. pic.twitter.com/inoKmGt08U
— Congress (@INCIndia) December 22, 2017
बैठक में सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि शायद सोनिया इस बैठक में हिस्सा लेने न आएं।