Advertisement

राहुल का भाजपा पर पलटवार, कहा- मेरी दादी-परिवार शिवभक्त, हमें सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे के दौरान सोमनाथ मंदिर में गैर-हिंदू विजिटर्स में नाम...
राहुल का भाजपा पर पलटवार, कहा- मेरी दादी-परिवार शिवभक्त, हमें सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे के दौरान सोमनाथ मंदिर में गैर-हिंदू विजिटर्स में नाम दर्ज होने पर तीखे हमले कर रही है। इस बीच राहुल गांधी ने बीजेपी पर पलटवार किया। राहुल ने कहा, ''मेरी दादी और मेरा परिवार शिवभक्त है। हम इस बारे में बोलते नहीं, क्योंकि हमें लगता है कि हमारा जो धर्म है, वह हमारी बात है। हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं।”

उन्होंने आगे कहा, “हम इसका बिजनेस या दलाली नहीं करना चाहते, न ही हम इसका पॉलिटिकल इस्तेमाल करना चाहते हैं।''

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad