Advertisement

राहुल गांधी ने शेयर किए पायलट ट्रेनिंग के पल, कहा- पिता की बात मान लेते तो चाचा संजय गांधी के साथ नहीं होता विमान हादसा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उड़ान के प्रति अपने प्यार को याद करते हुए संजय गांधी की विमान दुर्घटना...
राहुल गांधी ने शेयर किए पायलट ट्रेनिंग के पल, कहा- पिता की बात मान लेते तो चाचा संजय गांधी के साथ नहीं होता विमान हादसा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उड़ान के प्रति अपने प्यार को याद करते हुए संजय गांधी की विमान दुर्घटना में हुई मौत पर खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि चाचा संजय गांधी मेरे पिता की बात मान लेते तो शायद विमान हादसा न होता।

यूथ कांग्रेस की जानिब से साबिक वजीर-ए-आजम राजीव गांधी की जिंदगी से जुड़ी तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसे देखने राहुल गांधी प्रदर्शनी में पहुंचे थे। यहां उन्होंने उन तस्वीरों को देखते हुए अपनी पुरानी यादों को साझा किया। राहुल गांधी ने अपने परिवार से जुड़ी एक बात को साझा करते हुए अपने पिता और चाचा को याद किया है।

राहुल गांधी ने कहा कि उनकी मां सोनिया गांधी कई बार पिता के प्लेन उड़ाने पर फिक्रमंद हो जाती थीं। उन्हें पिता के प्लेन उड़ाने से कई बार डर लगता था। एक तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए राहुल गांधी ने बताया कि पिता अक्सर उन्हें विमान के कॉकपिट में बैठाते थे तब विमान को लेकर पिता से तरह-तरह के सवाल पूछते और पिता उनका जवाब देते थे।

राहुल गांधी ने कहा कि पिता ने अपने भाई संजय को पिट्स जैसे आक्रामक विमान उड़ाने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माने। राहुल ने कहा, पायलट जब विमान उड़ाता है, उसकी कल्पनाशीलता हजारों फीट की उंचाई पर होती है। उन्होंने कहा कि विमान उड़ाने का जितना अनुभव उनके पास है। 300-350 घंटे, उतना ही चाचा संजय गांधी के पास भी था। बता दें कि विमान उड़ाने के शौकीन संजय गांधी की 23 जून, 1980 को एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad