Advertisement

राहुल गांधी ने की नीतीश से बात, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मांगा समर्थन

विपक्षी एकजुटता की कोशिश में लगे राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से बात की है। उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उनसे समर्थन की मांग की है
राहुल गांधी ने की नीतीश से बात, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मांगा समर्थन

जानकारी के अनुसार बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राष्ट्रपति चुनाव को लेकर फोन पर बात की। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गोपालकृष्ण गांधी के लिए जदयू के समर्थन की मांग की। इसके साथ ही गोपालकृष्ण गांधी ने भी नीतीश कुमार से फोन पर बात की।

बता दें कि विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पद के लिए महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी को उम्मीदवार बनाया है। मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में 18 विपक्षी दलों की बैठक में ये निर्णय हुआ है।

गौरतलब है कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति उम्मीदवारी के लिए गोपालकृष्ण गांधी के समर्थन में थे, लेकिन विपक्ष ने मीरा कुमार पर फैसला लिया। जिसके बाद नीतीश कुमार ने एनडीए के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद का समर्थन किया। अब उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राहुल गांधी नीतीश से बात कर गोपाल गांधी के लिए समर्थन मांग रहे हैं।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad