कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पर बड़ा हमला बोला है। राहुल ने आज एक ट्वीट के जरिए कहा है कि रविशंकर प्रसाद झूठ फैलाने में व्यस्त हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, 'पेंडिंग केसों के चलते न्यायिक व्यवस्था ढह रही है। सुप्रीम कोर्ट में 55 हजार से ज्यादा मामले, हाईकोर्ट में 37 लाख से ज्यादा मामले और निचली अदालतों में 2.6 करोड़ से ज्यादा मामले(लंबित हैं)। फिर भी, एक चौंकाने वाली बात यह कि 400 उच्च न्यायालय और 6,000 निचले न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त नहीं हुए हैं, जबकि कानून मंत्री झूठी खबरें फैलाने में व्यस्त हैं।'
Legal system collapsing under Pending Cases:
Supreme Court
55,000 +High Court
37 Lakh +Lower Courts
2.6 Crore +Yet, a staggering 400 High Court and 6,000 Lower Court judges not appointed, while Law Minister preoccupied peddling fake news. #JudiciaryDemonetised pic.twitter.com/qSpKcIuPKW
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 24, 2018
इससे पहले भी राहुल ने कैंब्रिज एनालिटिका मामले में बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए ट्वीट कर कहा था कि भाजपा की झूठ की फैक्ट्री काम पर है। राहुल ने एक खबर साझा करते हुए लिखा था, 'भाजपा की झूठ की फैक्ट्री काम पर है। पत्रकार इस पर स्टोरी कर रहे हैं कि कैसे साल 2012 में कांग्रेस को नाकाम करने और उसमें घुसपैठ करने के लिए कैंब्रिज एनालिटिका को पैसे दिए गए थे। भाजपा कैबिनेट मंत्री को झूठ और फर्जी खबरें फैलाने के लिए दौड़ाती है कि कांग्रेस ने CA के साथ काम किया। असली खबरें सब खराब कर देती है।'