बेमाैसम बारिस से खराब हुई फसलों के बाद किसानों का आरोप था कि राज्य सरकार अनाज की सही कीमत नहीं दे रही है और न ही समय पर खरीद कर रही है। राहुल किसानों द्वारा राज्य सरकार पर लगाए जा रहे इन आरोपों का जायजा भी लेंगे साथ ही किसानों से बातचीत भी करेंगे। राहुल जमीनी हकीकत जानने के लिए ट्रेन से रवाना हुए ताकि आम लोगों की समस्याओं को भी जाना जा सके। राहुल ने नयी दिल्ली स्टेशन से रवानगी के पूर्व संवाददाताओं से कहा कि सरकार किसानों से जमीन छीनना चाहती है, जो कि ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि हम लोग किसानों की लड़ाई लड़ेंगे।
इससे पहले कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह ने सुझाव दिया था कि किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्राी प्रकाश सिंह बादल अपने मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्राी कार्यालय के बाहर धरना दें। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता ने पटियाला एवं खन्ना अनाज मंडियों का दौरा करने के बाद कहा था, यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बादल को मिलने का समय नहीं दे रहे हैं, तो उनके लिए अच्छा होगा कि वह मोदी का ध्यान आकर्षित करने के लिए इधर-उधर घूमने एवं खोखली धमकी देने के बजाय धरना दें।