राहुल महोबा में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के अलावा कुछ किसानों से भी मिलेंगे। इसके अलावा राहुल की योजना दलित बस्तियों में भी जाने की है। बताया जा रहा है राहुल उन योजनाओं का भी जायजा लेंगे जो यूपीए शासनकाल में शुरू किया गया था। इसके साथ ही संभावित उम्मीदवारों पर भी चर्चा करेंगे। भले ही लोकसभा चुनाव में बुंदेलखंड से कांग्रेस को कुछ फायदा नहीं हुआ हो लेकिन विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस को इस इलाके से अच्छी बढ़त मिली थी। इसलिए पार्टी का फोकस इस ओर ज्यादा है।
यूपीए शासनकाल में राहुल की पहल पर भी इस इलाके के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई थी। लेकिन इस पैकेज से वहां के लोगों को ज्यादा लाभ नहीं मिला। कांग्रेस का निशाना राज्य की समाजवादी पार्टी की सरकार के अलावा केंद्र की भाजपा सरकार भी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष उस दिन बुंदेलखंड के लिए कुछ चुनावी वादा भी कर सकते हैं।