Advertisement

रेहड़ीवालों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, भाजपा ने बताया प्रपंच

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज स्‍ट्रीट वेंडर्स से मिलने दिल्‍ली के रघुबीर नगर इलाके में पहुंचे। यहां बड़ी तादाद में गुजरात के रेहड़ी-पटरी वाले रहते हैं। राहुल ने इन्‍हें बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की पैरवी करते हुए कहा कि वह इन लोगों की लड़ाई लड़ेंगे।
रेहड़ीवालों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, भाजपा ने बताया प्रपंच

पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके में रेहड़ी-पटरी वालों से मुलाकात करने के बाद राहुल गांधी ने कहा, स्‍ट्रीट वेंडर्स ने मुझसे उचित सुविधाओं की कमी की शिकायत की है। गरीब मजदूरों को शहर में उचित स्थान भी नहीं दिया गया है। जो गरीब लोग है, उनको दबाया जा रहा है। पहले यहां इनके पास शेड हुआ करते थे, वह शेड भी इनसे छीन लिए गए हैं। राहुल रेहड़ी-पटरी वालों की झोपड़‍ियों में भी गए जहां से वे अपना कारोबार करते हैं। 

राहुल गांधी के साथ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन और दिल्ली के पार्टी प्रभारी पीसी चाको भी मौजूद थे। माकन ने कहा कि रेहड़ी-पटरी के कारोबार तथा पथ विक्रेताओं के अधिकारों की सुरक्षा के मकसद से विक्रेता विधेयक-2014 को पारित कराने में राहुल गांधी की अहम भूमिका रही है। गुजराती वाघरी समुदाय के नेताओं का कहना है कि करीब 4,000 पथ विक्रेताओं को बहुत ही तंग स्थान पर अपना कारोबार करना पड़ता है और उन्होंने अधिक स्थान की मांग की है। 

 

फेरीवालों से मुलाकात राजनीतिक प्रपंच: भाजपा

संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी के रेहड़ी पटरी वालों से मिलने को राजनीतिक प्रपंच करार कर देते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष की इस कवायद का समृद्धि और गरीबों से कोई सरोकार नहीं है और यह कांग्रेस पार्टी के सियासी दिवालियापन का प्रतीक है। इस तरह के सियासी प्रपंच से कुछ हासिल होने वाला नहीं है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad