घटना के बारे में जानकारी देते हुए बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक पेरिस देशमुख ने बताया कि यह घटना कल सोमवार को तब हुई जब एक शादी समारोह में शिरकत कर रहे सोनाराम और आरोपी खरथाराम के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और गुस्से में उसने भाजपा सांसद को जिला कलेक्टर तथा अन्य लोगों की मौजूदगी में कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। देशमुख ने बताया कि आरोपी खरथाराम घटना के बाद फरार हो गया था लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके साथ आए प्रेमाराम भादू नामक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। बाड़मेर के कलेक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि घटना के समय वह सांसद के साथ में थे लेकिन जब घटना हुई तब उनके बीच में थोड़ी दूरी थी। हालांकि उन्होंने एक व्यक्ति को सांसद को धक्का देते हुए देखा जिसके बाद झगड़ा शुरु हुआ। सांसद सोनाराम के निजी सुरक्षाकर्मी ने ग्रामीण पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है।
घटना के कारण के बारे में पता करने के लिए आरोपी से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि खरथाराम धोरीमन्ना क्षेत्र में निजी कॉलेज संचालित करता है। वह पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है। मिली जानकारी के अनुसार किसी ऐसी ही घटना के बाद कुछ लोग सांसद सोनाराम के पास खरथाराम की शिकायत लेकर आए थे। जिस पर सोनाराम ने पुलिस को उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा था। जिस वजह से उक्त मामले में उसे कुछ दिन जेल में भी रहना पड़ा था। सांसद सोनाराम ने बताया कि खरथाराम उसी बात को लेकर मुझसे खफा था। शादी समारोह में भी उसने इस संबंध में मुझसे शिकायत करते हुए बात शुरू की और आखिर में मुझे थप्पड़ ही जड़ दिया। जिसकी वजह से मेरे होठ में चोट के साथ दांत में दर्द भी है। घटना के बाद एक मेडिकल टीम द्वारा सांसद के स्वास्थ्य की जांच की गई थी।