केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के बचाव में आ गए हैं। उन्होंने जय शाह पर लगे आरोपों को आधारहीन बताया है। राजनाथ दूसरे केंद्रीय मंत्री हैं जिन्होंने ऐसा बयान दिया है। इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जय पर लगे आरोपों को गलत बताया था। भाजपा अध्यक्ष के बेटे पर आरोप है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी कंपनी का व्यवसाय काफी बढ़ा है।
नई दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के मुख्यालय के उद्घाटन के बाद राजनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शाह के बेटे पर लगे आरोपों की जांच की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप समय-समय पर लगते रहते हैं। इनका कोई आधार नहीं होता है। शाह के बेटे और भाजपा ने भी इन आरोपों को नकारते हुए इन्हें झूठा, अपमानजन और मानहानिपूर्ण बताया है। दूसरी ओर, कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने इन आरोपों की जांच कराने की मांग की है। जय शाह ने दिल्ली में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में खबर छापने वाली वेबसाइट के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है। (एजेंसी)