Advertisement

कैराना के 73 बूथों पर पुनर्मतदान, 61 फीसदी वोट पड़े

ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद बुधवार को कैराना और भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के कई इलाकों...
कैराना के 73 बूथों पर पुनर्मतदान, 61 फीसदी वोट पड़े

ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद बुधवार को कैराना और भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के कई इलाकों में पुनर्मतदान कराया गया। उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट के 73 बूथों पर मतदान हुआ।  यहां 61 फीसदी वोट पड़े। महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के 49 बूथों पर पुर्मतदान हुआ। नगालैंड लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर री-पोलिंग  हुई।

बता दें कि 28 मई को उपचुनाव के लिए हुई वोटिंग के दौरान कई स्थानों से ईवीएम में खराबी की शिकायतें आई थीं।  चुनाव आयोग तक मामला पहुंच गया था। कई जगह देर रात वोट डाले गए। जिसके बाद चुनाव आयोग ने 123 पोलिंग बूथों पर फिर से मतदान का फैसला लिया था।

चुनाव आयोग ने कहा था कि सोमवार को 10 राज्यों में लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव के दौरान लगभग 11 फीसदी ईवीएम और वीवीपैट में खराबी सामने आई थी, जिन्हें समय रहते बदल दिया गया।

कैराना सीट पर सभी राजनीतिक दलों ने दोबारा मतदान की मांग चुनाव आयोग से की थी। यहां 173 ईवीएम खराब होने की शिकायत की गई थी। राज्य निर्वाचन आयोग की सिफारिश पर चुनाव आयोग ने 73 बूथ पर पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad