आगामी 2 अक्टूबर को मंच को राजनीतिक पार्टी में बदल दिया जाएगा। 16 सितंबर को इस सिलसिले में मंच की बैठक हो रही है। वेलिंगकर को गोवा प्रांत प्रमुख के पद से हटाए जाने के बाद से भारतीय भाषा सुरक्षा मंच के नेताओं की यह पहली बैठक होगी।
उल्लेखनीय है कि गोवा के स्कूलों में अध्ययन के माध्यम को लेकर भारतीय भाषा सुरक्षा मंच और भाजपा सरकार में मतभेद रहा है। मंच क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा देने की मांग करता रहा है। वह अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को सरकारी अनुदान देने का भी विरोध कर रहा है। मंच और भाजपा के बीच टकराव बढ़ने पर वेलिंगकर को गोवा संघ प्रमुख के पद से हटा दिया गया था। लेकिन मंच के प्रमुख के पद पर वे बने हुए हैं।
इस बीच, संघ के नए राज्य प्रमुख लक्ष्मण बेहरे ने कहा है कि अध्ययन के माध्यम को लेकर राज्य सरकार के साथ उनका कोई टकराव नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि भाषा सुरक्षा मंच को संघ का समर्थन जारी रहेगा।