Advertisement

संघ की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नागौर में चल रही प्रतिनिधि सभा की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई गई। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संगठन और सरकार की गतिविधियों से संघ नेताओं को अवगत कराया। साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति से भी अवगत कराया।
संघ की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति

संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक से पूर्व शाह ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। जिसमें चुनाव के अलावा मुद्दों को लेकर रणनीति भी बनी। सूत्रों के मुताबिक संघ जातिगत विषमता को दूर करने के लिए योजना बना रहा है जिसका की भाजपा अध्यक्ष ने भी समर्थन किया। संघ प्रमुख से मिलने के लिए भाजपा महासचिव राममाधव के अलावा राजस्‍था की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी पहुंची।

सूत्रों के मुताबिक प्रतिनिधि सभा की बैठक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सस्ती स्वास्‍थ्य सेवा आदि मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक में संघ के परिधान को लेकर भी चर्चा होनी है साथ ही शाखा विस्तार और अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनेगी।  बैठक 15 मार्च तक चलेगी और इस दौरान भागवत नागौर में ही रहेंगे। कई चरणों में होने वाली बैठक में कई केंद्रीय मंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad