शनिवार की सुबह नई दिल्ली के अशोक रोड पर भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय के बाहर लगे होर्डिंग और पोस्टर लग गए हैं, जिन पर लिखा है, 'अगर सबसे होती है मन की बात तो फिर सुनो हमारे भी मन की बात।’ ‘सबका साथ सबका विकास तो फिर क्यों नहीं संजय जोशी का साथ।’ ‘हमारी सुनो मन की बात, संजय जोशी की घर वापसी हो अबकी बार।' पार्टी मुख्यालय के अलावा ऐसे पोस्टर भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के घर के बाहर भी लगाए गए थे।
जाहिर सी बात यह पोस्टर संजय जोशी के समर्थक गुट ने लगाए हैं या इनके पीछे कोई और है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। खास बात है कि ऐसे ‘घर वापसी’ पोस्टर उस दिन लगाए गए हैं जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह नौ दिन की यात्रा से लौट रहे हैं।