Advertisement

संजय जोशी की घर वापसी पर मन की बात

अभी ज्यादा दिन नहीं बीते हैं जब नरेंद्र मोदी की ‘मित्रों’ की सूची से बाहर रहने वाले संजय जोशी के जन्मदिन पर दिल्ली के इस कोने से उस कोने तक बधाइयों के संदेश वाले पोस्टर लग गए थे। आयुष मंत्री श्रीपाद नाइक समेत दो और नेताओं को सफाई देने के साथ श्रीपाद के निजी सचिव को इस्तीफा देना पड़ा था। अब यह ‘पोस्टर वार’ लगता है खुल कर सामने आ गया है।
संजय जोशी की घर वापसी पर मन की बात

शनिवार की सुबह नई दिल्ली के अशोक रोड पर भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय के बाहर लगे होर्डिंग और पोस्टर लग गए हैं, जिन पर लिखा है, 'अगर सबसे होती है मन की बात तो फिर सुनो हमारे भी मन की बात।’ ‘सबका साथ सबका विकास तो फिर क्यों नहीं संजय जोशी का साथ।’ ‘हमारी सुनो मन की बात, संजय जोशी की घर वापसी हो अबकी बार।' पार्टी मुख्यालय के अलावा ऐसे पोस्टर भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के घर के बाहर भी लगाए गए थे।

जाहिर सी बात यह पोस्टर संजय जोशी के समर्थक गुट ने लगाए हैं या इनके पीछे कोई और है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। खास बात है कि ऐसे ‘घर वापसी’ पोस्टर उस दिन लगाए गए हैं जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह नौ दिन की यात्रा से लौट रहे हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad