Advertisement

कृषि विधेयकों के विरोध में एनडीए से अलग हुआ सबसे पुराना सहयोगी अकाली दल

कृषि विधेयकों के विरोध में एनडीए का सबसे पुराना सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) गठबंधन से अलग हो गया है।...
कृषि विधेयकों के विरोध में एनडीए से अलग हुआ सबसे पुराना सहयोगी अकाली दल

कृषि विधेयकों के विरोध में एनडीए का सबसे पुराना सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) गठबंधन से अलग हो गया है। शिरोमणि अकाली दलके प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कृषि विधेयकों के विरोध में शनिवार रात को भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने की घोषणा की। यहां पार्टी की कोर समिति की बैठक के बाद उन्होंने यह घोषणा की।

सुखबीर ने कहा, ‘‘शिरोमणि अकाली दल की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई कोर समिति की आज रात हुई आपात बैठक में भाजपा नीत राजग से अगल होने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।’’

इससे पहले राजग के दो अन्य प्रमुख सहयोगी दल शिवसेना और तेलगु देशम पार्टी भी अन्य मुद्दों पर गठबंधन से अलग हो चुके हैं।

बता दें कि इससे पहले कृषि विधेयक पर विरोध दर्ज करवाते हुए केंद्रीय मंत्री पद से हरसिमरत कौर बादल ने इस्तीफा दे दिया था। हरसिमरत कौर बादल केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री थीं। केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद हरसिमरत कौर बादल ने कहा था कि किसान विरोधी अध्यादेशों और कानून के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। किसानों के साथ उनकी बेटी और बहन के रूप में खड़े होने का गर्व है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad