Advertisement

सिब्बल ने जेटली से पूछा, ‘केवल नियामकों को ही क्यों दोषी ठहराया जाए’

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने आज वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान पर...
सिब्बल ने जेटली से पूछा, ‘केवल नियामकों को ही क्यों दोषी ठहराया जाए’

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने आज वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। उन्होंने वित्त मंत्री से पूछा कि घोटालों के लिए केवल नियामकों को ही क्यों दोषी ठहराया जाए?


सिब्बल ने कहा कि राजनीतिक सिस्टम के बारे में क्या कहना है और यह वास्तविकता है कि वित्त मंत्रालय को इसके बारे में जरूर जानना चाहिए। उन्होंने कहा कि इऩ बैंकों में सरकार द्वारा नामांकित लोग क्या कर रहे थे? कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए, यह कहना काफी  सतही है कि इसके लिए नियामक दोषी हैं।

गौततलब है कि जेटली ने शनिवार को कहा था कि दुर्भाग्यवश भारतीय व्यवस्था में हम राजनीतिज्ञ उत्तरदायी हैं पर नियामक नहीं। उऩ्होंने कहा था कि अर्थव्यवस्था में नियामकों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। नियामक ही खेल का सारा नियम तय करते हैं। इन्हें काफी चौकस रहना चाहिए और इनकी तीसरी आंख सदा खुली रहनी चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad