कर्नाटक में चुनाव प्रचार की गर्मी के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के हिंदू होने या नहीं होने पर बयानबाजी तेज हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को कहा कि शाह जैन हैं, हिंदू नहीं। इसके जवाब में केंद्रीय मानव संधासन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष सनातनी हिंदू हैं।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि अमित शाह कहते हैं कि सिद्धरमैया हिंदू नहीं है। लेकिन मैं कहता हूं कि अमित शाह खुद हिंदू नहीं हैं, वे जैन हैं। उन्होंने कहा कि शाह हिंदुत्व में अवश्य विश्वास करते हों पर उन्हें आगे आकर कहना चाहिए कि वह हिंदू हैं, जैन नहीं।
Amit Shah said I (Siddaramaiah) am not a Hindu, but Amit Shah himself is not a Hindu, he is a Jain. He might believe in Hindutva but let him come out and say he is a Hindu and not a Jain: CM Siddaramaiah #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/CFtOYox8rK
— ANI (@ANI) April 20, 2018
सिद्धरमैया के जवाब में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर उतर आए। उन्होंने कहा कि चुनाव में पूरी तरह हार देख कर डरे कर्नाटक के मुख्यमंत्री ऐसे आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि अमित शाह हिंदू नहीं है। ऐसे आरोप सोच से परे हैं। यह वह स्तर है जिस पर कांग्रेस संचालित होती है। जावड़ेकर ने कहा कि अमित शाह सनातन हिंदू हैं।
Because of their fear of complete rout in election they're leveling worst charges saying Amit Shah isn't Hindu. It's unthinkable. It's level at which Congress operates. Amit Shah is a 'Sanatan Hindu': P Javadekar on Karnataka CM's statement 'Amit Shah isn't a Hindu, he's a Jain' pic.twitter.com/hyYqWiCqIQ
— ANI (@ANI) April 20, 2018
गौरतलब है कि पिछले दिनों अमित शाह ने चित्रदुर्गा में एक रैली के दौरान सिद्धरमैया पर निशाना साधते हुए उन्हें हिंदुत्व विरोधी कहा था। शाह ने आरोप लगाया कि 'भगवा' और 'हिंदू आतंकवाद' का इस्तेमाल कर कांग्रेस ने पूरे विश्व में भारत को बदनाम किया है।