पीएम मोदी के इस कथन को लेकर माकपा नेता सीताराम येचुरी ने उन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को केरल पर तो संभलकर बोलना चाहिए। उन्हें वहां की सामाजिक और आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी होनी चाहिए। येचुरी ने टि्वटर में कहा कि पीएम को पता होना चाहिए कि केरल ही देश में एक ऐसा राज्य है, जहां का मानव विकास सूचकांक संयुक्त राष्ट्र के मापक पैमानों के आधार पर सटीक है। केरल देश में मानव विकास सूचकांक के मामले में पहले नंबर है। जबकि उनका गुजरात राज्य 14 वें नंबर पर है। केरल में साक्षरता ज्यादा है। शिशुओं की मौत की दर कम है। इसके बाद भी मोदी केरल को बरबाद राज्य मानते हैं।
येचुरी ने मोदी को दी नसीहत, केरल पर तो संभलकर बोलिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल की एक चुनावी सभा में कहा है कि पिछले साठ सालों के दौरान यहां जिन्होंने राज किया है, उन्होंने केरल को बरबाद करने के सिवाय कुछ नहीं किया।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement