Advertisement

तेलंगानाः किसानों के मुद्दे पर राहुल की पदयात्रा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों की समस्याएं सामने लाने के लिए शुक्रवार को आदिलाबाद जिले के कोरीतिकल गांव से 15 किमी की पदयात्रा की शुरू कर दी है। कृषि संकट के चलते इस गांव में बड़ी संख्या में किसानों ने आत्महत्या की है।
तेलंगानाः किसानों के मुद्दे पर राहुल की पदयात्रा

अमेठी के 44 वर्षीय सांसद राहुल इस दौरान वेलमा राजेश्वर नामक किसान के घर गए जिसने कर्ज न चुका पाने की वजह से आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने एक अन्य किसान के परिवार वालों से भी मुलाकात की और किसान की पत्नी को दो लाख रुपये का चेक दिया। इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष पंजाब और महाराष्ट्र गए थे जहां उन्होंने किसानों से बातचीत की थी और पदयात्रा की थी। भूमि विधेयक पर वह मोदी सरकार की संसद के अंदर और बाहर आलोचना कर चुके हैं।

 

राहुल दोपहर तक लक्ष्मणचंदा मंडल में लक्ष्मणचंदा, पोट्टुपल्ली, राचापुर और वदियाल गांव जाएंगे तथा किसानों के परिवारों से बातचीत करेंगे। तेलंगाना के कांग्रेस नेताओं ने बताया कि राहुल का दौरा और किसानों के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिए उनकी पदयात्रा से उनमें विश्वास की भावना मजबूत होगी। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, तेदेपा और भाजपा ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना में पिछले साल जून में टीआरएस सरकार बनने के बाद से अब तक कृषि संकट के चलते सैकड़ों किसान आत्महत्या कर चुके हैं। हालांकि टीआरएस सरकार ने इस आरोप को खारिज कर दिया।

 

सत्तारूढ़ टीआरएस ने कहा कि कांग्रेस को किसानों के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। टीआरएस के सांसद के विश्वेश्वर रेड्डी ने एक बयान में कहा, भारत जैसे लोकतांत्रिाक देश में एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है। राहुल गांधी और कांग्रेस को उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जो उनके खुद के लिए नुकसानदायक न हों। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad