Advertisement

गोरखपुर में वोट डालने के बाद योगी बोले, ‘2014 से बड़ी होगी भाजपा की जीत’

गोरखपुर की लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में रविवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी मतदान...
गोरखपुर में वोट डालने के बाद योगी बोले, ‘2014 से बड़ी होगी भाजपा की जीत’

गोरखपुर की लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में रविवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी मतदान किया। वोट डालने के बाद योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्‍होंने कहा कि मुझे किसी प्रकार की कोई फिक्र नहीं है। सपा और बसपा का गठबंधन मौके का गठबंधन है। उनका गठबंधन नाकाम साबित होगा और भाजपा की जीत 2014 के अंतर से भी ज्‍यादा का होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नोटबंदी की फाइल को कूड़ेदान में फेंकने वाले बयान पर सीएम योगी ने कहा कि लोग उनकी अपील को फेंक देंगे। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस जहां भी गई है उन्‍हें उनकी नकारात्‍मक मानसिकता के चलते नकार दिया गया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश-बिहार की 3 लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों में उपचुनाव के लिए रविवार को मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर में लोकसभा सीट और बिहार के अररिया लोकसभा के साथ भभुआ और जहानाबाद में विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 14 मार्च को मतों की गिनती होगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad