Advertisement

इस सांसद ने एयरलाइन से कहा, वीवीआईपी व्यवहार मत करो

ऐसे समय जब हर नेता चाहता है कि समाज में उसे अतिमहत्वपूर्ण व्यक्ति का दर्जा मिले और उसी के अनुरूप व्यवहार भी किया जाए तब कम से एक शख्स ने इसके उलट व्यवहार कर नेताओं की छवि को बदलने का प्रयास किया है।
इस सांसद ने एयरलाइन से कहा, वीवीआईपी व्यवहार मत करो

यह शख्स हैं मध्यप्रदेश से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील विवेक तन्‍खा। तन्‍खा ने निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट को पत्र लिखकर कहा है कि उनके साथ कंपनी ने जो अति महत्वपूर्ण व्यक्ति का सलूक किया है वैसा करने की जरूरत नहीं है।  

राज्यसभा सांसद  ने अपने साथ वीवीआईपी आचरण के लिए विमानन कंपनी स्पाइसजेट से शिकायत की और कहा कि उनके प्रति अतिरिक्त शिष्टाचार दिखाने की कोई जरूरत नहीं है। तनखा हाल ही में कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। तनखा के अनुसार बुधवार को वह स्पाइसजेट की एक उड़ान से जबलपुर से दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचे। यहां विमानन कंपनी के स्टाफ सिर्फ उन्हें और दो अन्य लोगों को ही बस से आगमन क्षेत्र तक लेकर आए।

इस घटना के बाद उन्होंने विमानन कंपनी को पत्र लिखा और कहा कि वह नहीं चाहते कि सांसद होने के कारण उनके साथ विशेष शिष्टाचार दिखाई जाए। उन्होंने एक समाचार चैनल से कहा, हम सभी समान हैं, हर कोई सम्मानित है और हम सभी को पंक्ति में खडा होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करनी चाहिए। मैं अपने सहयात्रियों के साथ यात्रा कर खुश हूं। मुझे बुरा लगा और मैं लज्जित हुआ। उन्होंने कहा कि बस में 30 लोग यात्रा कर सकते थे लेकिन उसमें सिर्फ तीन लोग थे।

संपर्क किए जाने पर स्पाइसजेट के महाप्रबंधक (कारपोरेट मामले) अजय जसरा ने कहा, हमें सांसद से कोई अनुरोध नहीं मिला। हमारे लिए हर यात्री महत्वपूर्ण है। हम सभी को बेहतरीन सेवाएं देते रहेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad