Advertisement

हर-हर मोदी, घर-घर मोदी वाले नरेन्द्र मोदी गुजरात में बेघर होते-होते बचे: मायावती

15 जनवरी को बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का जन्मदिन मनाया जा रहा है,। मायावती का आज 62वां जन्मदिवस...
हर-हर मोदी, घर-घर मोदी वाले नरेन्द्र मोदी गुजरात में बेघर होते-होते बचे: मायावती

15 जनवरी को बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का जन्मदिन मनाया जा रहा है,। मायावती का आज 62वां जन्मदिवस है जिसे पार्टी जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मना रही है।

इस दौरान मायावती भाजपा और नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमलाबोलने से नहीं चूकीं। लखनऊ पार्टी कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि हर-हर मोदी, घर-घर मोदी वाले नरेन्द्र मोदी गुजरात में बेघर होते-होते बचे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस और अब भाजपा ने हर वर्ग को नुकसान पहुंचाया है।  आज हर राज्य में जातिवादी माहौल बनाया जा रहा है।

गौरतलब है कि पहले 2012, फिर 2014 लोकसभा चुनाव और 2017 में विधानसभा चुनाव में हार झेलने वाली बीएसपी के हौसले नगर निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद बुलंद नजर आ रहे हैं। ऐसे में मायावती अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरती दिख रही हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad