विश्व हिंदू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने दो से ज्यादा बच्चे पैदा कर जनसंख्या जिहाद छेड़ने वाले मुस्लिमों को दंडित करने की मांग उठाई है जबकि भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि मुसलमानों से अल्पसंख्यक दर्जा छीन लेना चाहिए। महाराज का कहना है कि देश के कई जिलों में मुस्लिम बहुसंख्यक है और आबादी में बढ़ती हिस्सेदारी के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय अब इस दर्जे का हकदार नहीं है। प्रवीण तोगड़िया ने दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने को अपराध घोषित करने की भी पैरवी की है।
प्रवीण तोगड़िया ने आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर में छपे एक लेख में दो से अधिक बच्चे पैदा करने वाले मुस्लिमों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई तक करनेे की मांग कर डाली है। तोगड़िया ने लिखा है कि अगर मुसलमान दो से ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं, तो उनके खिलाफ आपराधिक केस चलाना चाहिए और सभी तरह की सुविधाओं से वंचित कर देना चाहिए। राशन, नौकरी और शिक्षा की सुविधाएं भी उनसे छिन ली जानी चाहिए। तोगड़िया ने यह भी लिखा कि जो मुसलमान परिवार नियोजन का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें सरकारी नौकरी न दी जाए। उन्होंने लिखा है कि अगर दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर सजा नहीं मिली, तो भारत जल्द हो मुस्लिम राष्ट्र बन जाएगा।
हाल ही में जाति और धर्मं आधारित जनगणना का हवाला देते हुए अपने कॉलम में तोगड़िया ने लिखा है कि देश में 'पॉप्युलेशन जिहाद' चल रहा है। हिन्दुओं की तुलना में देश में मुस्लिमों की आबादी ज्यादा तेज रफ्तार से बढ़ रही है। गौरतलब है कि जनगणना के धार्मिक आंकड़ें सार्वजनिक होने के बाद योगी आदित्यनाथ, साध्वी प्राची से लेकर साक्षी महाराज तक कई हिंदुत्ववादी नेता मुस्लिम आबादी को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।