Advertisement

राहुल बोले, नरेंद्र मोदी के संरक्षण में 'जनधन लूट योजना' का एक और घोटाला

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर फिर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, नरेंद्र...
राहुल बोले, नरेंद्र मोदी के संरक्षण में 'जनधन लूट योजना' का एक और घोटाला

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर फिर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, नरेंद्र मोदी के संरक्षण में जनधन लूट का एक और घोटाला हो गया। यह घोटालेबाज भी हीरा कारोबारी है जिसने नीरव मोदी की तर्ज पर नकली एलओयू पर इसे अंजाम दिया और विजय माल्या तथा नीरव मोदी की तरह गायब हो गया।‘


राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) से यह घोटाला 390 करोड़ रुपये का है। पीएबी को चूना लगाने वाले नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की तरह ओबीसी को ठगने वाला भी एक हीरा कारोबारी कंपनी ही है और उसने भी घोटाले में नीरव मोदी का तरीका अपनाया। राहुल गांधी लगातार सरकार पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नौ दिन हो गए लेकिन पीएम छोटा मोदी घोटाले पर चुप हैं। देश कब तक पीएम की सफाई का इंतजार करेगा। पीएम को बताना चाहिए कहां गलत हुआ है।

बता दें कि कल भी राहुल गांधी ने मेघालय के जोवई में एक चुनावी रैली में कहा, ‘विजय माल्या, ललित मोदी और नीरव मोदी जैसे घोटालेबाज जादू की तरह भारत से गायब हो गए तथा भारतीय कानून की पहुंच से दूर विदेशी धरती पर प्रकट हो गए।  मोदीजी का जादू जल्दी ही भारत से लोकतंत्र को भी गायब कर सकता है।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad