प्रधान न्यायाधीश एच एल दत्तू और न्यायाधीश अरूण कुमार और अमित्व राय की पीठ ने कहा कि नौ जुलाई को इस मामले के साथ-साथ व्यापमं घोटाले से जुड़ी अन्य याचिकाओं पर सुनवाई की जाएगी। वकीलों के एक समूह की ओर से दायर याचिका में राज्यपाल राम नरेश यादव को हटाने और इस मामले में उनका बयान दर्ज किए जाने की मांग की गई है। इससे पूर्व शीर्ष अदालत ने इस मामले की जांच को पूरा करने के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर गठित विशेष जांच दल को चार महीने का समय और दिया था!
उल्लेखनीय है कि करोड़ों रूपये के व्यापमं घोटाले में कई राजनेता और नौकरशाह आरोपी हैं। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल कथित तौर पर संलिप्त है जो अध्यापकों , मेडिकल अधिकारियों , कांस्टेबलों और वन रक्षकों जैसे विभिन्न पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता है।