Advertisement

राजधानी दिल्ली में जल संकट जारी: आतिशी के अनशन का तीसरा दिन, कहा- हरियाणा सरकार ने दिल्ली तक पानी पहुंचाने वाले बैराज के सभी फाटक बंद किए

हरियाणा सरकार से पानी की मांग को लेकर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी 21 जून से अनशन पर बैठी हुई हैं। आज यानी...
राजधानी दिल्ली में जल संकट जारी: आतिशी के अनशन का तीसरा दिन, कहा- हरियाणा सरकार ने दिल्ली तक पानी पहुंचाने वाले बैराज के सभी फाटक बंद किए

हरियाणा सरकार से पानी की मांग को लेकर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी 21 जून से अनशन पर बैठी हुई हैं। आज यानी रविवार को उनके अनशन का तीसरा दिन है। अतिशी हरियाणा सरकार से दिल्ली के लिए तय तादाद या मौजूदा स्थिति के मद्देनजर उससे थोड़े ज्यादा पानी की मांग कर रही हैं। इस गर्मी में राष्ट्रीय राजधानी में पानी की कमी के बीच, गीता कॉलोनी क्षेत्र के निवासियों को टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई जारी है। अनशन के तीसरे दिन दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने रविवार को दावा करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने हथिनीकुंड बैराज के सभी फाटक बंद कर दिए हैं।

दिल्ली जल मंत्री आतिशी ने कहा, "मैं इस अनशन पर इसीलिए बैठी हूं क्योंकि दिल्ली में पानी का बहुत संकट है...दिल्ली में अपना पानी नहीं है। दिल्ली का सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है। दिल्ली में कुल पानी 1005 MGD है, जिसमें से 613 MGD(मिलियन गैलन प्रति दिन) हरियाणा से आता है लेकिन पिछले 3 हफ्ते से हरियाणा ने अपना पानी कम कर दिया है। वो दिल्ली को पानी नहीं दे रहे हैं...हरियाणा सरकार कहती है कि हमारे पास पानी नहीं है लेकिन कल कुछ लोग हथिनी कुंड बैराज गए और दिखाया कि हथिनी कुंड बैराज में पानी है लेकिन जिस गेट से दिल्ली के लिए पानी छोड़ा जाता है वो बंद कर दिया गया है और वहां से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है..."।

 

आतिशी ने दावा करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने हथिनीकुंड बैराज के सभी फाटक बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर अपना अनिश्चितकालीन अनशन जारी रखेंगी। दिल्ली के लिए पानी छोड़ने में इसी बैराज का उपयोग किया जाता है। राष्ट्रीय राजधानी घोर जल संकट का सामना कर रही है और दिल्ली को जल मुहैया कराए जाने की मांग को लेकर आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं, उनका अनशन तीसरे दिन, रविवार को भी जारी है।

 

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा कर अपने संदेश में कहा, ‘‘दिल्ली के हिस्से के पानी के लिए मैं भूख हड़ताल पर हूं। हरियाणा सरकार 100 एमजीडी पानी कम छोड़ रही है, जिससे दिल्ली के करीब 28 लाख लोग पानी से वंचित हैं। कुछ पत्रकारों ने बताया है कि हथिनीकुंड बैराज पानी से भरा हुआ है लेकिन हरियाणा सरकार ने उस पानी को राष्ट्रीय राजधानी तक पहुंचने से रोकने के लिए सभी फाटक बंद कर दिए हैं।’’

 

मंत्री ने हरियाणा सरकार से दिल्ली के लिए पानी छोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘जब तक दिल्ली को पानी का उसका वाजिब हिस्सा नहीं मिल जाता, मेरी भूख हड़ताल जारी रहेगी।’’ दिल्ली पेयजल के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा पर निर्भर है।

 

आम आदमी पार्टी के महासचिव पंकज गुप्ता ने दिल्ली एलजी को एक पत्र लिखा और अपने सांसदों और विधायकों सहित ‘आप’ के वरिष्ठ नेताओं के साथ इस मामले पर चर्चा करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलने का समय मांगा। तब दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. ने इसे “media-oriented drama” बताया।

वीके सक्सेना ने दिल्ली में शासन के प्रति आप सरकार के दृष्टिकोण पर भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा था कि आप सरकार के लिए अच्छा होगा कि वह सोशल मीडिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गाली देने, आरोप लगाने और आलोचना करने के बजाय ड्राइंग बोर्ड पर जाए और शासन के अपने मॉडल पर फिर से विचार करे।

इससे पहले सौरभ भारद्वाज ने रविवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया, ''हरियाणा की बीजेपी सरकार लगातार झूठ बोल रही है और हरियाणा लगातार पानी कम कर रहा है। इससे भी ज्यादा चिंता की बात ये है कि  आतिशी के अनशन शुरू करने से पहले तक 100 एमजीडी पानी की कमी थी। अनशन शुरू करने के बाद 17 एमजीडी पानी हरियाणा ने और कम कर दिया है। यह 21 जून के डेटा के अनुसार कह रहा हूं।''

मंत्री सौरभ ने आगे कहा, ''यानी कि हरियाणा की ओऱ से कुल 117 एमजीडी और पानी की कमी की गई है। एक एमजीडी 28 हजार लोगों की जरूरत को पूरा करता है, ऐसे में 17 एमजीडी कम करने का मतलब है कि पिछले तीन दिनों में चार लाख 85 हजार और लोगों का पानी रोका गया है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। एक देश एक चुनाव की बात करने वाले, वन इंडिया टीम इंडिया की बात करने वाले, को-ऑपरेटिव फेडरलिज्म की बात करने वाले अपने ही देश की राजधानी के लोगों को प्यासा मार रहे हैं क्योंकि बीजेपी की हरियाणा सरकार जानबूझकर पानी रोक रही है।''

वहीं, आतिशी ने आरोप लगाया है कि हरियाणा दिल्ली के लोगों के अधिकार का पानी रोक रहा है। इसलिए उन्होंने पानी देने तक अनशन जारी रखने का फैसला किया है। आतिशी ने साथ ही यह भी दावा किया है कि कुछ लोग उनके अनशन स्थल पर विघ्न पैदा करने और उनपर हमले के लिए आए थे, जल मंत्री ने साथ ही कहा कि वह इन चीजों से डरने वाली नहीं है।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad