अपने इस्तीफे से खाली हुई फूलपुर लोकसभा सीट पर जीत दिलाने में नाकाम रहे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'हमें उम्मीद नहीं थी कि बसपा का वोट सपा को इस तरह ट्रांसफर हो जाएगा।'
We didn't expect that BSP's vote will be transferred to SP in such a manner. We will analyze after seeing the final results & prepare for a situation in future when BSP, SP & Congress can come together & also make our strategy for winning 2019 elections: KP Maurya, Deputy CM pic.twitter.com/XOLQrg7cG4
— ANI UP (@ANINewsUP) March 14, 2018
केशव प्रसाद ने कहा, 'नतीजों के बाद हम विश्लेषण करेंगे और भविष्य में ऐसी परिस्थितियों के लिए भी तैयारी करेंगे जब सपा-बसपा और कांग्रेस साथ मिलकर लड़ सकते हैं। 2019 की जीत के लिए हम इसी तरह की रणनीति बनाएंगे।‘ इससे पहले शुरुआती रुझानों में भाजपा के पिछड़ने पर केशव प्रसाद मौर्य ने कम मतदान को इसके लिए जिम्मेदार करार देते हुए कहा था कि ऐसा लगता है कि भाजपा की मानसिकता वाला वोटर घर से बाहर नहीं निकला।
बता दें कि भाजपा ने फूलपुर में कौशलेंद्र पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया था। वहीं, गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ के करीबी उपेंद्र शुक्ला को सत्ताधारी दल ने मौका दिया था। वाराणसी के मेयर रहे कौशलेंद्र पटेल को भी सीएम योगी आदित्यनाथ का करीबी माना जाता रहा है। फूलपुर में कुर्मी मतदाताओं की अच्छी संख्या को देखते हुए भाजपा ने पटेल को उम्मीदवार बनाया था, जबकि सपा-भाजपा ने भी इसी समुदाय के नागेंद्र पटेल को मौका दिया।