इस वेबसाइट का कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाइट से लिंक होगा। जमीन वापसी से जोड़कर बनाई गई इस वेबसाइट http://demo.indicsoft.com/zameenwapsi/hi में विस्तार से कांग्रेस द्वारा लाए गए कानून का जिक्र है। इसमें मोदी सरकार के अध्यादेश और कांग्रेस के कानून की तुलना की गई है। कल राहुल गांधी की किसान रैली से पहले आज इसे जयराम रमेश, दिगविजय सिंह और एंटोनी लॉन्च करके मुहिम की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस वेबसाइट को तैयार करने में कांग्रेस समर्थक अनुभव कथूरिया, शहजाद पूनावाला और मोहम्मद खान ने मिलकर तैयार किया है।
बताया जाता है कि राहुल गांधी जब अवकाश में थे, उस समय से इस वेबसाइट पर काम चल रहा था। इस वेबसाइट को मूलतः युवा तबके और मीडिया को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें राजीव गांधी की भी फोटो है। दिलचस्प बात यह है कि इसमें लोगों से क्रांतिकारी बनने का आग्रह किया गया है और 1894 से 1984, 2013 और 2015 के अलग-अलग कानूनी दखलों की तुलना करने को कहा गया है।