कर्नाटक मिशन के तहत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मांडया के मालावली इलाके में पहुंचे। यहां एक रैली में पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, 'मोदी जहां भी जाते हैं, वे झूठ बोलते रहते हैं। मोदी अपने साथ एक किताब रखते हैं, हमेशा उस किताब के पन्ने पलटकर झूठ बोलते हैं।'
Wherever Modi Ji goes, he keeps lying. He keeps a book with him and turns pages to pick those lies. Chalo aaj 15 Lakh wala jhooth boltey hain. Aaj yuvaon ko rozgaar wala jhaoth boltey hain aur aaj kisanon se jhooth bolte hain: Rahul Gandhi in Malavalli #Karnataka pic.twitter.com/PuBinPP0yR
— ANI (@ANI) March 24, 2018
उन्होने कहा, 'मोदी सोचते हैं कि चलो आज 15 लाख का झूठ बोल दें, आज युवाओं के रोजगार पर झूठ बोल देते हैं। आज किसानों पर झूठ बोलते हैं।' राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर गुजरात में शिक्षा और स्वास्थ्य निजी हाथों में देने का आरोप लगाया तथा नीरव मोदी को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा।
15- 20 लोगों के पास ही जा रहा है पैसा
राहुल ने कहा, 'हमारी अर्थव्यवस्था बहुत मेहनत से आगे बढ़ रही है, लेकिन हम रोजगार पैदा नहीं कर पा रहे। ये इसलिए है कि जो कुशल हैं, जिनके पास कौशल है उनके पास पूंजी नहीं है। परेशानी यह है कि बड़ी मात्रा में पैसा 15 से 20 लोगों के पास जा रहा है।' उन्होंने कहा, नीरव मोदी बैंक का 22 हजार करोड़ लेकर भाग गया। आप सोच सकते हैं कि अगर ये 22 हजार करोड़ आप जैसी महिलाओं को दिया गया होता तो कितने नए व्यवसाय खुलते। इससे पहले राहुल शनिवार को मैसूर के चामुंडेश्वरी मंदिर का दर्शन करने पहुंचे। उनके साथ सीएम सिद्धारमैया भी थे। मैसूर सीएम सिद्धारमैया का गृह जनपद भी है। चामुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन के बाद राहुल मैसूर के महारानी आर्ट महिला कॉलेज भी गए।