मणिपुर संकट को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना तीखा हमला जारी रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘बेटी बचाओ’ योजना अब ‘बेटी जलाओ’ में तब्दील हो गई है।
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने आश्चर्य जताया कि केंद्र ने मणिपुर में कभी केंद्रीय दल भेजने की जहमत क्यों नहीं उठाई, जहां जातीय हिंसा में अब तक 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने सवाल किया, ‘‘हम मणिपुर के साथ अपनी एकजुटता दर्शाना चाहते हैं। भाजपा ने पश्चिम बंगाल में (पंचायत चुनाव के बाद) कई केंद्रीय दल भेजे, लेकिन पूर्वोत्तर राज्य में कोई केंद्रीय दल क्यों नहीं भेजा गया?’’
पार्टी की वार्षिक ‘शहीद दिवस’ रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने विपक्षी दलों के नवगठित गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डिवेलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के प्रति अपनी एकजुटता जाहिर की और कहा कि उनका मिशन भाजपा को सत्ता से बाहर करना है। उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा का सत्ता में लौटना लोकतंत्र के खात्मे का संकेत होगा।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने का आह्वान किया और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के दावों का खंडन करते हुए कहा, ‘‘हमारी कोई और मांग नहीं है और हम 2024 में सिर्फ भाजपा को केंद्र की सत्ता से बाहर करना चाहते हैं। हमें किसी पद की लालसा नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि ये 26 विपक्षी दल एक साथ आए हैं। हम विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के बैनर तले केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित करेंगे। गठबंधन लड़ेगा और तृणमूल कांग्रेस एक सैनिक की तरह उसके साथ खड़ी रहेगी।’’
बनर्जी ने कहा कि अगर भाजपा केंद्र में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटती है, तो ‘‘देश में लोकतंत्र का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।’’