कांग्रेस उपाध्यक्ष ने असम के डिगबोइ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, मोदी ने विदेशों से काला धन लाने और हर भारतीय के बैंक खाते में 15-15 लाख रूपये डालने की बात की थी। मैं पूछता हूं कि तब माल्या और ललित मोदी विदेश में क्यों हैं। राहुल ने कहा, एक तरफ मोदी काला धन लाने की बात करते हैं और दूसरी तरफ माल्या देश से भाग जाते हैं। राहुल नेआरोप लगाया कि अपनी रवानगी के दो-तीन दिन पहले माल्या और वित्तमंत्री अरूण जेटली ने संसद भवन में बात की थी। मैं पूछता हूं कि उनके बीच क्या बातचीत हुई। गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार ने काला धन को सफेद कर लो स्कीम चलाई है जबकि मोदी काले धन से लड़ने की बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को सच्चाई बयान करनी चाहिए। उन्होंने यह बात केंद्रीय बजट में काला धन रखने वालों के लिए घोषित नई माफी स्कीम की चर्चा करते हुए कही।
राहुल ने कहा, मोदी असम में लेक्चर देंगे लेकिन वह माल्या, ललित मोदी या फेयर एंड लवली स्कीम के बारे में कुछ नहीं बोलेंगे। भाजपा के लोग समझते हैं कि वे झूठ बोलते रह सकते हैं और लोग उन्हें सुनते रहेंगे। राहुल ने काला धन माफी स्कीम की चर्चा करते हुए कहा, मैंने इसे फेयर एंड लवली स्कीम का नाम दिया है क्योंकि भारत में कोई भी गैंगस्टर, आतंकवादी, अपराधी बस सरकार के पास जा कर और न्यूनतम टैक्स भर कर अपने काले धन को सफेद धन में बदल सकता है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मोदी पर हमला जारी रखते हुए कहा, जब मोदी यहां आते हैं तो विकास की बातें करते हैं, लेकिन जब किसी भारतीय को दूसरे भारतीय से लड़ा दिया जाता है तो क्या विकास हो सकता है? दूसरी तरफ कांग्रेस के हम लोग एक दूसरे के साथ प्यार-मोहब्बत से रहते हैं। यही फर्क है। राहुल ने ने कहा, जो हालात राज्य में 15 साल पहले थे, भाजपा-अगप उसे वापस ले आएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आने और शांति बहाल करने तक सिर्फ हिंसा थी, लोगों के मरने की खराब खबरें आती थीं।