Advertisement

पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर ममता बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी- भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करूंगी, अर्पिता का पार्टी से लेना-देना नहीं

पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद पहली बार राज्य की मुख्यमंत्री ममता...
पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर ममता बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी- भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करूंगी, अर्पिता का पार्टी से लेना-देना नहीं

पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद पहली बार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है। ममता बनर्जी ने कहा कि वह भ्रष्टाचार या किसी गलत काम का समर्थन नहीं करती हैं। उन्होंने कहा कि एक निश्चित समय सीमा के अंदर सच्चाई के आधार पर फैसला दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उन्हें फर्क नहीं पड़ता अगर आजीवन कारावास की सजा भी मिले।

एसएससी घोटाले में पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं भ्रष्टाचार या किसी गलत काम का समर्थन नहीं करती। अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उसे दंडित किया जाना चाहिए, लेकिन मेरे खिलाफ चलाये जा रहे दुर्भावनापूर्ण अभियान की मैं निंदा करती हूं। उन्होंने आगे कहा,'सच्चाई सामने आनी चाहिए, लेकिन एक समय सीमा के अंदर।'

बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा, 'अगर बीजेपी को लगता है कि वह एजेंसियों का इस्तेमाल करके मेरी पार्टी को तोड़ सकती है तो वह गलत है। ममता बनर्जी ने कहा, 'अगर कोई गलत गतिविधियों में शामिल रहा है, तो हममें से कोई भी हस्तक्षेप नहीं करेगा चाहे वह कितना भी कठोर फैसला क्यों न झेले। हम उनका समर्थन नहीं करेंगे।'

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं धमकियों के आगे नहीं झुकूंगी। अगर किसी ने गलत काम किया है और कानून के फैसले से दोषी साबित होता है, तो उसके लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे।' वहीं अर्पिता मुखर्जी को लेकर ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया, 'न ही सरकार और न ही पार्टी का उस महिला से कोई संबंध है, मैंने एक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया था। तब वह महिला वहां मौजूद थी। मैं कई कार्यक्रमों में जाती हूं, अगर कोई मेरे साथ तस्वीर खिंचाता है तो क्या यह मेरी गलती है?''

गौरतलब है कि ईडी ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) द्वारा की गयी भर्तियों में अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में शनिवार को पश्चिम बंगाल के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था। यह घोटाला उस समय हुआ, जब चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad