Advertisement

उमर अब्दुल्ला सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के...
उमर अब्दुल्ला सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार ‘‘हर मोर्चे पर विफल’’ रही है और केवल कागजों पर ही दिखाई दे रही है।

भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार को सत्ता में आए लगभग तीन महीने हो गए हैं लेकिन वह हर मोर्चे पर विफल रही है। वे 12 मुफ्त गैस सिलेंडर, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 10 किलोग्राम चावल, एक लाख नौकरियां और दैनिक मजदूरों को नियमित करने जैसी अपनी गारंटी को पूरा करने में विफल रहे हैं। इनका उल्लेख पार्टी ने अपने घोषणापत्र में किया था।’’

पिछले सप्ताह श्रीनगर सहित घाटी के मैदानी इलाकों में हुई बर्फबारी का जिक्र करते हुए ठाकुर ने कहा कि ‘‘हल्की बर्फबारी हुई है लेकिन आज चौथे दिन भी संपर्क सड़कें बंद हैं।’’

ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर अपने वादों से पलटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘अपनी बातों से पलटना अब्दुल्ला और नेकां सरकारों की परंपरा रही है। जब वे सत्ता से बाहर थे तो कहते थे कि हम मीटर (बिजली के) जम्मू में तवी (नदी) और कश्मीर में झेलम (नदी) में फेंक देंगे। लेकिन अब जब वे सत्ता में हैं तो कह रहे हैं कि चौबीसों घंटे बिजली तभी मिलेगी जब मीटर लगने का काम 100 प्रतिशत पूरा हो जाएगा।’’

भाजपा प्रवक्ता ने अब्दुल्ला से लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने को कहा और कहा कि लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं। कश्मीर में भाजपा के प्रदर्शन पर ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव बिना किसी हिंसा या भय के शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा सरकार ने कश्मीर में आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोक दी है और आज कश्मीर आतंकवाद मुक्त है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad