विपक्ष ने बिना चर्चा कराए ही वित्त विधेयक पारित कराए जाने पर सरकार की जमकर आलोचना की है। कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि भाजपा ने ऐसा कर लोकतंत्र का गला घोंटा है।
सिंधिया ने कहा कि लोकसभा में जिस तरह के हंगामे के माहौल में विपक्ष से बिना किसी तरह की चर्चा किए वित्त विधेयक जैसे महत्वपूर्ण विधेयक को पारित किया गया वह शर्मनाक है। उऩ्होंने कहा कि यह साफ करने पर भी कि विपक्षी दल इस विषय पर चर्चा कराना चाहते हैं, सत्ता पक्ष ने ठीक इसके विपरीत काम किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के इस कदम से यह साफ है कि वह बातचीत नहीं करना चाहती है।
एआइडीएमके ने भी इस मुद्दे पर निराशा जताई है। दल के नेता और लोकसभा के उपाध्यक्ष एम थंबीदुरई ने कहा कि बिना किसी चर्चा और भाषण के वित्त विधेयक लोकसभा में पारित हो गया। यह अत्यंत ही शर्मनाक है।
Without any discussion and debate the Finance Bill was passed (in Lok Sabha), it is very unfortunate: AIADMK's M.Thambi Durai pic.twitter.com/OiAsUOGuWD
— ANI (@ANI) March 14, 2018