दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने पीटीआई से कहा, मैंने सभी सांसदों से सम विषम योजना का पालन करने की अपील की है। हमने सांसदों को संसद पहुंचाने के लिए छह सांसद विशेष बसें चलाने का निर्णय किया है।
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के अधिकारियों ने बताया कि वे सांसदों के लिए छह लो फ्लोर वातानुकूलित बसें चलाएंगे लेकिन उन्हें टिकट खरीदना पड़ेगा। राय ने कहा कि उन्होंने लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन से फोन पर बात की थी और संसद में हिस्सा लेने वाले सांसदों की जानकारी मांगी थी।
उन्होंने कहा, मैंने उनसे (महाजन) बात की कि योजना लागू होने के बीच सांसद संसद कैसे जाएंगे। लोकसभाध्यक्ष से बात करने के बाद हमने सांसदों के लिए छह विशेष बसें चलाने का निर्णय लिया और यदि जरूरत हुई तो हम और बसें चलाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली परिवहन निगम नार्थ ब्लाक और साउथ ब्लाक से दो-दो सांसद विशेष बसें चलाएगा। इसके साथ ही अकबर रोड और अशोक रोड से एक-एक बस चलाई जाएगी।
डीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सांसद विशेष बसें सुबह नौ बजे से 11 बजे तक और शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक चलेगी और हर 15 मिनट पर उपलब्ध होगी। मंत्री ने कहा, यदि सांसद बस से सफर करना पसंद नहीं करेंगे तो उनके पास कार पूल का विकल्प है। उन्हें दिल्ली को एक प्रदूषण मुक्त शहर बनाने में योगदान करना चाहिए।
सांसदों को सम-विषम योजना में छूट नहीं दी गई है जिसका दूसरा चरण 15 अप्रैल को शुरू हुआ था जो 30 अप्रैल को समाप्त होगा। इस योजना का उल्लंघन करने पर दो हजार रुपये का जुर्माना है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उप राष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्रियों, भारत के प्रधान न्यायाधीश, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों और महिलाओं को इससे छूट दी गई है।