Advertisement

वीरेन्द्र सिंह ने कहा भूमि अधिग्रहण पर सियासत न हो

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंन्द्र सिंह ने कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर सियासत नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि सरकार भूमि अधिग्रहण विधेयक पर विपक्षी पार्टियों के साथ आम सहमति बनाने की एक और कोशिश कर सकती है और फिर से अध्यादेश भी जारी कर सकती है।
वीरेन्द्र सिंह ने कहा भूमि अधिग्रहण पर सियासत न हो

 सिंह ने कहा कि हम एक और कोशिश करने और राजनीतिक पार्टियों से बातचीत करने पर विचार कर रहे हैं ताकि हमारे बीच आम सहमति बन सके। जैसा कि सभी को पता है कि पांच अप्रैल को भूमि अधिग्रहण अध्यादेश निष्प्रभावी हो जाएगा, तो हो सकता है कि हम फिर से अध्यादेश जारी करें।
सिंह ने कहा कि हम विपक्षी पार्टियों से संपर्क करेंगे ताकि सहमति बनाई जा सके जो देश और किसानों के हित में होगा। भूमि अधिग्रहण विधेयक पर दुष्प्रचार अभियान चलाने के लिए सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और कहा कि वह किसानों और लोगों को गुमराह कर रही है। सिंह ने कहा कि एक अच्छे विधेयक को विपक्षी दल पारित नहीं होने देना चाहते जबकि यह ऐसा विधेयक जो किसानों के हित में है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad