Advertisement

राज्यसभा में उठा नन से बलात्कार का मामला

पश्चिम बंगाल में 70 साल की एक नन के साथ कथित बलात्कार और हरियाणा में एक निर्माणाधीन चर्च को गिराए जाने का मुद्दा आज राज्यसभा में उठा और सदस्यों ने अल्पसंख्यकों पर हमलों की घटनाओं में वृद्धि पर चिंता जताते हुए इस पर सदन में चर्चा कराए जाने की मांग की।
राज्यसभा में उठा नन से बलात्कार का मामला

भाकपा के डी राजा ने यह मुद्दा उठाते कहा कि उन्होंने इस संबंध में नियम 267 के तहत कार्य स्थगन का नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मुद्दा है और इस पर सदन में तत्काल चर्चा होनी चाहिए।

राजा ने कहा कि वह काफी दुख के साथ पश्चिम बंगाल में 70 साल की नन के साथ बलात्कार और हरियाणा में एक निर्माणाधीन चर्च को गिराए जाने का मुद्दा उठा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दक्षिणपंथी कट्टरवादी ताकतें आक्रामक हो रही हैं।

उन्होंने एक भाजपा नेता द्वारा गुवाहाटी में दिए गए बयान का भी जिक्र किया और सवाल किया कि इस देश में क्या हो रहा है।

संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राज्य सरकारों को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार चर्चा के लिए तैयार है।

नकवी ने कहा कि देश में सांप्रदायिक सौहाद्र्र कायम रखा जाना चाहिए और इसमें कोई दो राय नहीं है। उन्होंने कहा कि हर किसी को अपने धर्म को मानने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं जहां कहीं होती हैं, वहीं की राज्य सरकारों को दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad