Advertisement

पप्पू ने दी इस्तीफे की धमकी

बिहार के मुख्यमंत्री पद से जीतन राम मांझी को हटाने का विरोध करने वाले राजद के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए जदयू नेता एवं उनके सहयोगियों पर राजद को समाप्त करने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
पप्पू ने दी इस्तीफे की धमकी

राजेश रंजन ने कहा कि अगर लालू प्रसाद चाहें तब वह लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में अपना इस्तीफा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को भेज देंगे और अगर वह चाहें तब इसे स्पीकर को भेज सकते हैं।

अपने उपर भाजपा से सांठगांठ करने के लालू के पुत्र तेजस्वी यादव समेत राजद के अन्य नेताओं के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए राजेश रंजन ने कहा कि वह कुछ छुटभैये नेताओं की सोच से चिंतित नहीं है और वे केवल उन राजद कार्यकर्ताओं एवं कुछ वरिष्ठ नेताओं की आवाज को व्यक्त कर रहे हैं जो पार्टी के हाशिये पर आ जाने से आहत महसूस कर रहे हैं।

राजेश रंजन ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, अगर लालूजी सोचते हैं कि मैं उनकी या राजद की वजह से जीता हूं तब मैं बताना चाहता हूं कि उन्होंने कई लोगों को टिकट दिए लेकिन वे हार गए। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad